SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022: जल्द आएंगे एसएससी सीजीएल परीक्षा एडमिट कार्ड, आवेदन का आखिरी मौका

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022 Date: एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 में आने वाले हैं। 23 जनवरी को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आगे का प्रोसेस शुरू होगा।

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022 Date
एसएससी सीजीएल टियर-1 एडमिट कार्ड अपडेट 

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल के पदों पर भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसके एडमिट कार्ड भी रिलीज किए जाने की संभावना है। इससे पहले अभ्यर्थियों के पास 23 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन का समय है जोकि कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है। परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबासाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

यहां से अप्लाई करें:
SSC एग्जाम कैलेंडर ssc.nic.in पर अपलोड हुआ है, परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नोटिफिकेशन में योग्यता व अन्य डिटेल चेक करने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की मदद से अप्लाई करना होगा।

परीक्षा सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान उन्हें अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स को भी दिखाना होगा।

अप्रैल में होगी परीक्षा:
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों की भर्ती होनी है। भर्तियों को लेकर CGL परीक्षा अप्रैल 2022 में होनी है। SSC कैलेंडर के अनुसार CGL टियर-1 परीक्षा को लेकर यूजी स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं।

ये हैं जरूरी डेट्स (SSC CGL Tier 1 Dates):
23 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी 2022 तक आवेदन करने की प्रक्रिया चलेगी। एप्लीकेशन फॉर्म 25 जनवरी को डाउनलोड किए जा सकेंगे, 26 जनवरी तक चालान प्राप्त कर 27 जनवरी तक बैंक में जमा किया जाएगा। 28 जनवरी से एक फरवरी 2022 तक एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन होगा। 

बता दें कि टियर-1 परीक्षा के बाद टियर-2 (CBE) एग्जाम और टियर-3 (Descriptive) परीक्षा होनी है। इन परीक्षा तिथि को अब तक जारी नहीं किया गया है।

अगली खबर