SSC CGL Tier 1 Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर की 2022 जारी कर दी है। इसके साथ रिस्पांस शीट भी जारी की गई है। उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ssc.nic.in डाउनलोड कर सकते हैं। यह टेंटेटिव आंसर की है। इस पर आपत्ति उठाने के लिए आयोग ने उम्मीदवारों को मौका भी दिया है। इसके लिए आपत्ति विंडों 2 मई 2022 यानि आज से एक्टिव किए जा रहे हैं। उम्मीदवार 7 मई 2022 की शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।
SSC CGL Tier 1 Answer Key 2022 Direct link
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 11 से 21 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई। उत्तर कुंजी का लाखों उम्मीदवारों को इंतजार था। आखिरकार उनकी ये प्रतीक्षा खत्म हुई। वे आयोग की आधिकारिक साइट पर इसे चेक कर सकते हैं। यदि आंसर की में कोई गलती मिलती है तो उम्मीदवार इसे चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें 100/ रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर के आधार पर भुगतान शुल्क चुकाना होगा। आयोग की ओर से निर्धारित तारीख तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
SSC CGL Tier 1 Result, Answer Key 2022: Download Answer sheet frmom here
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
जानिए कब जारी होगा रिजल्ट
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम जल्द ही आयोग की ओर से जारी किए जाएंगे। इसमें पासहोने वाले उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2022 में बैठने के लिए पात्र होंगे। परिणाम जारी होने के बाद, अंतिम उत्तर कुंजी और अंक भी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी / कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी पद कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) पदों पर भर्ती होगी।