SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022 Date: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार टियर-2 की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही टियर-2 परीक्षा (SSC CGL Tier 2 Admit Card) के लिए प्रवेश पत्र जारी करने वाला है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) इस माह के अंत तक टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। टियर 1 में सफल उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें बोर्ड ने 04 जुलाई 2022 को एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 1 लाख 50 हजार उम्मीदवार सफल हुए थे।
एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, टियर 2 की परीक्षा 08 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं टियर 3 परीक्षा 21 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। ध्यान रहे टियर-2 में चयनित उम्मीदवार टियर-3 की परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे। यहां सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सुपरिडेंट और टैक्स ऑफिसर समेत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्तियों को भरा जाएगा। टियर 2 का प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022, ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले एसएसी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर जाकर SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।
ध्यान रहे बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही प्रवेश पत्र के साथ एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना ना भूलें। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद एक बार उस पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, यदि आपके नाम या फोटो में कोई श्रुटि है तो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें।
पेपर पैटर्न
बता दें एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की जाएगी। इसमें 200 अंक के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें क्वाटीटेटिव एबिलिटी, जनरल स्टडीज, सांख्यिकी और इंग्लिश पेपर से 50 - 50 अंक के 25 प्रश्न पूछे होंगे। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग होगी इसलिए सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।