SSC CHSL Tier 1 Exam: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड जारी, चेक करें एग्जाम पैटर्न व परीक्षा की अन्य जानकारी

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated May 17, 2022 | 12:23 IST

SSC CHSL Tier 1 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने हाल ही में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) टियर -1 2021-2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक के साथ एग्जाम पैटर्न भी चेक कर सकते हैं...

ssc chsl admit card 2021
जानें एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के बारे में 
मुख्य बातें
  • एसएससी ने हाल ही में जारी किए सीएचएसएल टियर -1 एडमिट कार्ड
  • 24 जून से 10 जून 2022 होगी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा
  • परीक्षा पैटर्न के अलावा निगेटिव मार्किंग व अन्य जानकारी जानें

SSC CHSL Tier 1: The Staff Selection Commission (SSC) Combined Higher Secondary Level (CHSL) Tier-1 2021-2022 Examination जल्द ही शुरू होने वाले हैं। एसएससी ने हाल ही में ssc.nic.in पर SSC CHSL Tier -1 2021-2022 Admit Card जारी किया था, जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा (24 जून से 10 जून 2022) में भाग ले सकेंगे।

परीक्षा शुरू होने में अभी भी एक माह से अधिक का समय बचा है, ऐसे में पैटर्न के अनुसार तैयारी करें-

SSC CHSL 2022 Tier - 1 Exam Pattern

Part Sub. Marks
I English Language (Basic Knowledge) 25/50
II General Intelligence 25/50
III Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) 25/50
IV General Awareness 25/50

SSC CHSL 2022 Exam - परीक्षा के बारे में

परीक्षा के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। विशेष वर्ग को 80 मिनट का समय दिया जाएगा।
टियर 1 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव मल्टी चॉइस सवाल पूछे जाएंगे।
पेपर चार भागों में होगा, जिसमें भाग 2, 3 और 4 हिंदी व अंग्रेजी दोनों भागों में होगा।
यहां निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।

SSC CHSL 2022 Selection - कैसे होगा चयन

सबसे पहले टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इसके बाद टियर 2 का आयोजन होगा, जो कि पूरी तरह से डिस्क्रिप्टिव होगा। आखिर में स्किल टेस्ट का आयोजन होगा।

Read More - कर्नाटक सेकंडरी एजुकेशन परिणाम होने जा रहे जारी, यहां से करें चेक

अगली खबर