SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2022: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, एक क्लिक पर करें डाउनलोड

SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल 2022 भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस और एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier 1 Admit Card
SSC CHSL Tier 1 Admit Card 
मुख्य बातें
  • कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया सीएचएसएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड।
  • 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी परीक्षा।
  • नीचे दिए आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं अपना प्रवेश पत्र।

SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL 2022) टियर 1 परीक्षा की आस में बैठे उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल 2022 भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस और एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 1 परीक्षा 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर सेक्रेटेरियट, असिस्टेंट, डाटा ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सोर्टिंग असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों पर रिक्तियों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी अपने रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं SSC CHSL 2022 Tier 1 परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का आसान तरीका।

एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 1 एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर SSC CHSL 2022 Tier 1 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना लॉगइन आईडी, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा। यहां डाउनलोड पर क्लिक करें और इसकी कॉपी सेव कर लें। आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी रख सकते हैं। 

Here is the direct link to download admit card

रीजनल वेबसाइट पर उपलब्‍ध है एडमिट कार्ड 
SSC CHSL 2022 के लिए एडमिट कार्ड आयोग की रीजनल वेबसाइट एसएससी एनआर, एसएससी एसआर, एसएससी सीआर, एसएससी डब्ल्यूआर, एसएससीई आर, एसएससी एमपीआर, एसएससी एनईआर, एसएससी एनडब्ल्यूआर और एसएससी केकेआर पर अपलोड किया गया है। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीएचएसएल की परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धि, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता विषयों से संबंधित प्रश्‍न होंगे। 

अगली खबर