SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2022, Sarkari Result 2022: The Staff Selection Commission SSC CHSL Tier 1 Answer Key and objection link 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने 22 जून, 2022 को SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021 जारी की थी। SSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination (Tier-I), 2021 के लिए आंसर की जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अब ऑफिशियल साइट के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021 चेक कर सकते हैं।
आंसर की के बाद के स्टेप्स
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अभी केवल अस्थाई आंसर की जारी की है, यानी इन आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे, ऑब्जेक्शन के लिए आपको पुख्ता सबूत भी अटैच करने होंगे। ऑब्जेक्शन करने का समय 27 जून, 2022 तक है, इसके बाद आयोग ऑब्जेक्शन विंडों को बंद कर देगा और सबमिट किए गए सभी ऑब्जेक्शन पर विचार करेगा। यदि आयोग संतुष्ट है तो वह आंसर की में बदलाव करके दोबारा से आंसर की जारी करेगा, जिसे फाइनल आंसर की कहते हैं।
Read More - जेईई मेन की परीक्षा शुरू, पहले दिन की परीक्षा में गणित ने बढाई छात्रों की मुश्किलें
यदि आप लोगों ने अभी तक आंसर की चेक नहीं की तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-
उम्मीदवार ssc official website ssc.nic.in पर जाएं, यहां होमपेज पर Latest News नाम के सेक्शन में इस नाम के लिंक को खोजें — Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates' Response Sheet of CHSLE-2021 (Tier-I)
इस लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जो कि पीडीएफ रूप में होगा।
इस पीडीएफ में सबसे नीचे लिंक दिया गया है।
डायरेक्ट लिंक SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021
ऑब्जेक्शन के लिए देनी होगी फीस
ऑब्जेक्शन विंडो 22 जून से 27 जून, 2022 तक खुली रहेगी। जो उम्मीदवार आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे इसे आधिकारिक साइट के माध्यम से 100/- प्रश्न/ उत्तर के दर से भुगतान पर कर सकते हैं। SSC 27 जून, 2022 के बाद उठाए गए किसी भी प्रश्न पर विचार नहीं करेगा।