SSC CPO Notification 2022: जारी हो गई एसएससी सीपीओ 2022 अधिसूचना, यहां से करें चेक व अप्लाई

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Aug 11, 2022 | 09:59 IST

SSC CPO Notification 2022 Out:  कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी सीपीओ 2022 अधिसूचना ऑनलाइन जारी की गई है। इस नोटिफिकेशन के जारी होते ही सीपीओ भर्ती शुरू हो गई है। उम्मीदवार अब एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ की 735 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे...

SSC CPO 2022 Notification 2022
एसएससी सीपीओ 2022 अधिसूचना 
मुख्य बातें
  • ssc.nic.in पर एसएससी सीपीओ 2022 अधिसूचना जारी कर दी गई है।
  • इस भर्ती अभियान के जरिये 735 पदों को भरा जाएगा।
  • सीएपीएफ 2022 पंजीकरण 30 अगस्त, 2022 को समाप्त होगा

Staff Selection Commission, SSC CPO Notification 2022 ऑनलाइन जारी की गई है। इस नोटिफिकेशन के जारी होते ही सीपीओ भर्ती शुरू हो गई है। उम्मीदवार अब ssc.nic.in से एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ में एएसआई की 735 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी सीपीओ 2022 अधिसूचना से जुड़ी जरूरी तिथियों की जानकारी देखें-

एसएससी सीपीओ आवेदन प्रक्रिया 2022 कल यानी 10 अगस्त से शुरू हो गई है। उम्मीदवार जो दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ में सहायक उप निरीक्षक, इंस्पेक्टर पदों और सब इंस्पेक्टर पदों जैसे पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे यहां से अप्लाई कर सकते हैं। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in है, आवेदन जल्द से जल्द कर लें। एसएससी सीपीओ आवेदन लिंक 2022  सक्रिय हो गया है।

Direct Link for SSC CPO Notification link

अस्थायी रूप से, एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई, सीएपीएफ भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा नवंबर, 2022 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा और प्रवेश पत्र की सही तारीख बाद में जारी की जाएगी।

SSC CPO 2022 - एसएससी सीपीओ भर्ती चरणों को जानें

एसएससी सीपीओ भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल हैं। उम्मीदवारों को पेपर 1 सहित भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों को पास करना आवश्यक है, इन चरणों में शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण, इसके अलावा डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और दस्तावेज सत्यापन जैसी प्रक्रिया शामिल है।

Read More - जारी हो गया अग्निपथ भर्ती योजना 2022 परिणाम, यहां से करें चेक

SSC CPO Notification 2022 - जानें पेपर के बारे में

SSC CPO पेपर 1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय में 1 अंक के 50 प्रश्न होंगे जिसका अर्थ है कि प्रत्येक खंड 50 अंक का है।

Read More - जारी हुआ UPSC CDS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, upsc.gov.in पर करें डाउनलोड

अगली खबर