ssc gd constable - पेपर खत्म, यहां देखें एनालिसिस (i-stock) 
मुख्य बातें
- एसएससी जीडी कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा खत्म
- उम्मीदवार यहां देखें पेपर कैंडिडेट रिस्पॉन्स
- अब होगा पीईटी या पीएसटी, इस समय तक आएगी आंसर की
SSC GD Constable 2021: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने विज्ञप्ति जारी कर कुल 25271 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। इसके लिए 16 नवंबर से परीक्षाएं चल रही थीं जो कि 15 दिसंबर को खत्म हो गई। अब आप यहां उम्मीदवारों द्वारा दिए गए रिस्पॉन्स व आंसर की से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।
बता दें, इन 25271 पदों में से पुरुषों के 22424 पद और महिलाओं के 2847 पद भरे जाने हैं।
पेपर खत्म होने के बाद जब हमारी टीम ने एक उम्मीदवारों के एक समूह से बात की तो पता चला-
- खुशी सिंह (लालगंज, रायबरेली) के अनुसार, पेपर के लिए 90 मिनट का समय मिला था, और कुल 100 सवाल पूछे गए थे, एक सवाल के लिए एक अंक निर्धारित था। 90 मिनट का समय पेपर पूरा करने के लिए पर्याप्त था। मेरा पेपर काफी अच्छा रहा, लेकिन मैथ्स मेरे लिए टाइम टेकिंग था। चूंकि गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग थी, इसलिए जो सवाल नहीं आते थे मैंने उन्हें छोड़ना उचित समझा।
- श्वेता सिंह (लालगंज, रायबरेली) के अनुसार, पेपर ठीक था। कुल चार विषयों से सवाल पूछे गए मैथ्स, जनरल इंटलीजेंस एंड रीजनिंग, इंग्लिश/हिंदी और जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस
इस दौरान जनरल नॉलेज वाले सेक्शन में कुछ सवाल छोड़ने पड़े। - अर्चना यादव (लालगंज, रायबरेली) के अनुसार, पेपर आनलाइन था, 90 मिनट में जिस तरह के सवाल पूछे गए वे कठिन नहीं थे, व्यक्तिगत तौर पर मुझे मैथ्स में थोड़ी कठिनाई आई। कुल मिलाकर इसे बैलेंस्ड पेपर कहा जाता है।
- चित्रांशी चौहान (लालगंज, रायबरेली) के अनुसार, सभी सेक्शन 25—25 नंबर के थे, इसलिए पूरा पेपर 100 नंबर का था। यह पूरा वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर था और तैयारी करने वालों छात्रों के लिए अच्छा पेपर था। मुझे जीएस सेक्शन में कुछ सवाल नहीं आते थे, लेकिन ओवरआल पेपर अच्छा कहा जा सकता है।
ऐसे होगा चयन
सीबीटी का आयोजन पूरा हो चुका है अब इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को अगले स्टेप के लिए तैयार होना होगा। इसके बाद अब
PET/ PST or Detailed Medical Examination (DME)/ Review Medical Examination (RME) का आयोजन किया जाएगा।
बता दें, PET यानी Physical Efficiency Test में पुरुषों को 24 मिनट में पांच किमी. तो महिलाओं को साढ़े आठ मिनट में 1.6 किमी भागना होगा। या फिर पुरुषों को साढ़े छह मिनट में 1.6 किमी और महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
PST यानी Physical Standard Test
पुरुषों की लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए जबकि महिलाओं की 157 सेमी होनी चाहिए।
बता दें, PET/ PST के बाद ही मेडिकल एग्जाम होगा, जिसमें पास लोगों का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
कब तक आ सकती है आंसर की
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जनवरी की शुरुआत या दिसंबर के अंत तक में आंसर की रिलीज की जा सकती है।