SSC GD Constable 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम में पूछे जा रहे हैं ऐसे सवाल, जानिए कैसे करनी है आपको तैयारी

SSC GD Constable Exam Questions: इन दिनों एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा में विभिन्न विषयों से संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

SSC GD Constable 2021 These questions are being asked in SSC GD Constable exam, know how you have to prepare
SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ये सवाल 
मुख्य बातें
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 16 नवंबर से हो गई है शुरू
  • 15 दिसंबर 2021 तक चलेगी परीक्षा, उम्मीदवारों से पूछे जा रहे हैं विभिन्न विषयों पर सवाल
  • परीक्षा में पूछे जाते हैं 100 सवाल, हर सवाल के लिए है निगेटिव मार्किंग

SSC GD Constable 2021 Exam Analysis: कर्मचारी चयन आयोग ने 16 नवंबर से SSC GD कांस्टेबल 2021 परीक्षा आयोजित करना शुरू कर दिया है और यह 15 दिसंबर 2021 तक चलेगा। SSC ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और राइफलमैन में कांस्टेबल (जीडी) 25271 रिक्तियों की भर्ती के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा भर्ती की योजना तैयार की गई है।

परीक्षा का विश्लेषण

 SSC GD Constable 2021 भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण (PE&MT) शामिल होगा, जिसके बाद अनुशंसित उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षण होगा। इस लेख में, हम 16, 17, 18, 22 और 23 नवंबर 2021 को ऑनलाइन आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 परीक्षा का विस्तृत विश्लेषण साझा करने जा रहे हैं।

विभिन्न प्रकार के सवाल

 SSC GD कांस्टेबल 2021 ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ MCQ प्रारूप में 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न शामिल थे। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न "आसान से मध्यम" स्तर के थे और गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग थी। तो आइए 16, 17, 18, 22 और 23 नवंबर 2021 को आयोजित इस SSC GD कांस्टेबल 2021 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर एक नज़र डालते हैं:

  1. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
  2. अर्जुन पुरस्कार पाने वाली पहली महिला कौन थी?
  3. इसके अलावा अर्थव्यवस्था को लेकर भी थे दिलचस्प सवाल

चार भागों में विभाजित है पेपर

चार भागों में सवाल किए जा रहे हैं। पहले सेक्शन में हल्के से मध्यम स्तर के सवाल कोडिंग-डिकोडिंग; रक्त संबंध; वर्णमाला या शब्द परीक्षण; दिशा और भावना; वेन डायग्राम; अंक गुम जाना; पजल्स; मिरर इमेज, नॉन-वर्बल रीजनिंग, हिडन फिगर, पेपर फोल्डिंग जैसे विषयों पर आधारित हैं। वहीं  दूसरे पार्ट में सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता से संबंधित प्रश्न हैं जो संविधान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र जैसे विषयों से हैं।

तीसरे भाग में प्रारंभिक गणित से संबंधित मध्यम स्तर के सवाल पूछे गए हैं जिसमें गणित के विभिन्न सवाल शामिल हैं। वहीं चौथे भाग में अंग्रेजी और हिंदी से संबंधित सवाल हैं। अग्रेंजी में रिक्त स्थान भरें, वाक्य सुधार, त्रुटि का पता लगाना, मुहावरे और वाक्यांश, पर्यायवाची, समझ, वर्तनी जांच आदि शामिल हैं। वहीं हिंदी में वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप, शब्दों के बहुवचन, मुहावरे और उनके अर्थ, अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप, विलोमार्थी शब्द, कहावतें आदि शामिल हैं।

अगली खबर