SSC GD Constable Admit Card 2021: Staff Selection Commission (SSC) 16 नवंबर, 2021 से एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। आयोग ने 20 अक्टूबर, 2021 को अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आवेदन की स्थिति चेक करने का विकल्प अपलोड कर दिया है, जिसकी मदद से अब आवेदक यह चेक कर सकते हैं कि उन्होंने सही आवेदन किया है या नहीं। SSC GD admit card जल्द ही उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिनका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया है।
SSC GD Constable recruitment प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन शामिल है। एक बार SSC GD admit card जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे।
16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच होगी परीक्षा
जिन उम्मीदवारों ने SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए आवेदन किया है वे 16 नवंबर से परीक्षा दे सकेंगे। बता दें, आम तौर पर परीक्षा से हफ्ता 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। चूंकि परीक्षा मिड नवंबर से है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि SSC GD admit card
नवंबर के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है।
SSC GD Constable admit card: How to download एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर, 'एसएससी सीजी एडमिट कार्ड संशोधित परीक्षा' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आप नए पेज पर आ जाएंगे
चरण 4: पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉग इन करें
चरण 5: एडमिट कार्ड दिखाई देगा, उसे डाउनलोड कर लें।
एडमिट कार्ड पर इन जानकारियों न करें नजरअंदाज
उम्मीदवार SSC GD admit card पर परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र की जांच कर सकेंगे, हालांकि प्रवेश पत्र को लेकर अभी आधिकारिक तिथि स्पष्ट नहीं है लेकिन जल्द ही एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।
अधिक अपडेट के लिए timesnowhindi.com/education का अवलोकन करते रहें।