SSC GD Constable Admit Card 2021: Staff Selection Commission (SSC) जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इस भर्ती के तहत 25,271 रिक्तियों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के जरिये भारतीय अर्धसैनिक बलों में भर्ती की जाएगी।
SSC GD Constable Admit Card 2021: जीडी कांस्टेबल के लिए एडमिट कार्ड
देखें कब आ सकते हैं एडमिट कार्ड
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए इसी माह एडमिड कार्ड कर सकता है, हालांकि एडमिट कार्ड होने को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसी माह एडमिटड कार्ड आने के कयास इसलिए लगाए रहे हैं, क्योंकि अगले माह 16 नवंबर से परीक्षा शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार तैयारी बनाए रहें, इस परीक्षा में 10वीं कक्षा तक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
SSC GD Constable Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर माह में उपलब्ध हो सकते हैं, यदि ऐसा नहीं होता है तो नवंबर की शुरुआत में SSC GD Constable Admit Card आना लगभग तय होगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। यह रहा डाउनलोड करने का तरीका-
यदि यहां एडमिट कार्ड के लिए लिंक नहीं दिखाई देता है तो आप होमपेज पर Admit Card नाम के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद लिंक के सामने यूआरएल पर क्लिक करें।
भर्ती अभियान के तहत आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एनआईए और असम राइफल्स में कांस्टेबल की नियुक्ति होगी। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी। भर्ती के लिए करीब 35 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।