Staff Selection Commission SSC General Duty (GD) Constable recruitment PET and PST Exam Call Letter जारी कर दिए गए हैं। इन प्रवेश पत्र को आप ssc official website ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इन प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक भी मौजूद है।
SSC GD CONSTABLE PET PST - अभी तक का अपडेट
बता दें, 17 जुलाई, 2021 से आवेदन शुरू हुए थे, जिन पर 31 अगस्त, 2021 तक आवेदन किए जा सकते थे। इसके बाद में 16/11/2021 से लेकर 15/12/2021 तक सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस संबंध में 24 दिसंबर, 2021 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जो कि 31 दिसंबर तक के लिए उपलब्ध थी। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी करने या रिजल्ट जारी करने में आयोग ने काफी समय लिया। आखिरकार 25 मार्च, 2022 को रिजल्ट जारी कर दिया गया, जबकि फाइनल आंसर की 28 मार्च, 2022 को जारी की गई थी। इसके कुछ ही दिन बाद 31 मार्च को अंक जारी कर दिए गए, अब 18/05/2022 से 09/06/2022 तक पीईटी व पीएसटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
वे उम्मीदवार जिन्होंने सीबीटी परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड / हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC GD Constable Recruitment 2021 PET and PST Exam Admit Card / Call Letter 2022
पीईटी के लिए उम्मीदवारों को करनी होगी यह तैयारी
SSC GD CONSTABLE PET PST - पदों की जानकारी
इस भर्ती अभियान के जरिये 25271 पद भरे जाएंगे। इनमें से पुरुष उम्मीदवारों के 22424 जबकि महिला उम्मीदवारों के 2847 पद भरे जाएंगे।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएसएफ के 7545, सीआईएसएफ के 8464, एसएसबी के 3806, आईटीबीपी के 1431, एआर के 3785 और एसएसएफ के 240 पद भरे जाएंगे।
Read More - SSC CHSL टियर 1 को लेकर आया बड़ा अपडेट, चेक करें आवेदन की स्थिति