SSC GD Constable Result 2021: एसएससी ने जीडी कांस्‍टेबल परीक्षा परिणाम की तारीख की जारी, 15 अप्रैल को आएंगे नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक

SSC GD Constable Result 2021 date: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 परिणाम की तारीख जारी कर दी है। इसके तहत रिजल्‍ट 15 अप्रैल 2022 को जारी किए जाएंगे। इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा।

SSC GD Constable Result 2021
SSC GD Constable Result 2021 
मुख्य बातें
  • जरूरी क्रेडेंशियल भरकर उम्‍मीदवार कर सकेंगे लॉग इन
  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे नतीजे
  • लिखित परीक्षा में चयनित उम्‍मीदवार होंगे अगले राउंड में शामिल

SSC GD Constable Result 2021 date: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 परिणाम को लेकर उम्‍मीदवार काफी लंबे समय से राह देख रहे थे। आखिरकार उनका इंतजार खत्‍म हुआ। कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है। इसके तहत SSC GD कांस्टेबल परिणाम 2021 अब 15 अप्रैल, 2022 को जारी किए जाएंगे। ये एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे। उम्‍मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल डालकर लॉग इन करके इसे चेक कर सकेंगे। 

जीडी कांस्‍टेबल की लिखित परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक किया गया था। इसके जरिए 25,271 रिक्तियां भरी जाएंगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को असम राइफल्स में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन जीडी में तैनाती मिलेगी। एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा के भी रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं। 

इससे पहले  SSC GD कांस्टेबल परिणाम 31 दिसंबर, 2021 को रिलीज होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें देरी हुई। उम्‍मीदवार परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे। इससे पहले आयोग ने आंसर की ऑनलाइन जारी की थी। जिस पर उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का विकल्प दिया गया था।

Read Also: Sarkari Naukri Result 2022 Notification LIVE updates

कैसे देखें रिजल्‍ट 

  • जीडी कांस्‍टेबल 2021 के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्‍ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब जरूरी क्रेडेंशियल भरकर लॉग इन करें।
  • रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्‍य के लिए इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रख लें। 

Direct Link to check important SSC exams result report

शारीरिक दक्षता परीक्षण में होंगे शामिल 

जीडी कांस्‍टेबल 2021 रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी गई है। ऐसे में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसमें चुने गए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

अगली खबर