SSC GD Constable Result 2021 Date: एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2021 जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग की ओर से घोषित किए जाएंगे। इस साल की परीक्षा में हर साल की तरह लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस भर्ती परीक्षा के जरिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए कुल 25271 पद भरे जाएंगे। यह परीक्षा 16 नवंबर 2021 को शुरू हुई थी, जो 15 दिसंबर 2021 को समाप्त हुई। तब से आवेदक परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
जीडी कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) पर आधारित है। पेपर 100 नंबर का था। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले दौर में जाने का मौका मिलेगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2021 आधिकारिक साइट पर प्रकाशित किया जाएगा। बोर्ड के अनुसार एसएससी जीडी परिणाम 2021 जनवरी माह में जारी किए जा सकते हैं।
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
कट ऑफ का लगाएं अंदाजा
बोर्ड ने पिछले वर्ष की कट-ऑफ टेबल के साथ अपेक्षित कट-ऑफ प्रदान किया है ताकि उम्मीदवार आसानी से कुल अपेक्षित अंकों का अनुमान लगा सकें जो उन्हें परीक्षा पास करने और न्यूनतम कट-ऑफ को पूरा करने के लिए सुरक्षित करने होंगे। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार एससी कैटेगरी का कट ऑफ 72.02856, एसटी 73.13578, ओबीसी 78.6228 और जनरल का 80.00602 प्रतिशत था।
विभाग योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए सूची तैयार करेगा और कट ऑफ सूची तैयार करेगा। एसएससी जीडी कट ऑफ मेरिट सूची कई चीजों पर निभर्र करती है जैसे उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर और कुल रिक्तियां आदि।