SSC GD Constable Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जनरल ड्यूटी (जीडी) या एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2021-22 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। इसलिए, परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं और अपना परिणाम देख सकते हैं।
SSC GD Constable Result 2021 LIVE UPDATE: Check here
SSC GD 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में 16 नवंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित किया गया था। उसी के लिए उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी है और आपत्तियां उठाने की समय अवधि भी 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है।
SSC GD Constable Result 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें परिणाम और कट-ऑफ
एसएससी सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों के लिए कुल 25271 रिक्तियों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
हालांकि कर्मचारी चयन आयोग ने परिणामों की घोषणा के लिए कोई विशेष तारीख जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इन्हें जल्दी ही ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा।
SSC GD Constable Result 2021-22 देखने के स्टेप्स:
SSC GD Constable परीक्षा की संभावित कटऑफ: साल 2021 के लिए सामान्य वर्ग के लिए अपेक्षित कट ऑफ 75 से 85 अंक रह सकती है। एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित कट ऑफ 60 से 75 अंक और एसटी उम्मीदवारों के लिए 55 से 65 अंक हैं।
गौरतलब है कि परीक्षा के लिए कट ऑफ कई पहलुओं के आधार पर होती है। जैसे परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या, वैकेंसी की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर, बैकलॉग वैकेंसी जैसी तमाम चीजों के आधार कटऑफ घटती या बढ़ती रहती है।