SSC MTS & Havaldar 2021: Staff Selection Commission exam for Multi-Tasking Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination-2021: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2022 परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी हुआ है, कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन सुधार विंडो sscsr.gov.in पर एक्टिव किया था, इच्छुक उम्मीदवार 9 मई 2022 यानी आज तक इस लिंक के माध्यम से आवेदन में सुधार या बदलाव कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म में बदलाव कैसे करना है, इसके लिए स्टेप व डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
Official Notice For - SSC Multi Tasking Staff MTS & Havaldar Recruitment 2021 Edit / Correction / Modified Form 2022
एससी एमटीएस और हवलदार सीबीआईसी / सीबीएन 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण 30 अप्रैल 2022 तक किया जा सकता था। जिन लोगों ने यह फॉर्म भरे हैं, वे 5 से 9 के बीच में आवेदन में सुधार कर सकते हैं। एसएससी ने मोडिफिकेशन लिंक एक्टिव कर दिया है, इसके लिए आप ssc.nic.in पर जा सकते हैं। इस दौरान ऑनलाइन आवेदन पैरामीटर / फोटो / हस्ताक्षर को सही / संशोधित किया जा सकता है।
SSC MTS & Havaldar 2021 How to Modify Application Link - ऐसे देखें करेक्शन लिंक
SSC MTS & Havaldar 2021 Exam Date - कब होगी परीक्षा
एसएससी एमटीएस और हवलदार सीबीआईसी/सीबीएन 2022 परीक्षा 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएगी। यदि आप भी अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Read More - जारी होने वाले हैं नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड