SSC MTS Final Answer Key 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग, गैर-तकनीकी कर्मचारी परीक्षा (SSC MTS 2020 Tier 1) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। आयोग ने इसे 14 मार्च 2022 यानि सोमवार को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया। इसके साथ क्वेश्चन पेपर भी जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आंसर की को ssc.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें जरूरी क्रेडेंशियल से लॉगिन करना होगा। इससे पहले एसएससी ने 12 नवंबर, 2021 को टियर 1 की अस्थायी आंसर की जारी की थी। जिस पर आपत्ति उठाने का मौका भी दिया गया था।
एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा का आयोजन 05 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2021 तक किया गया था। आयोग ने अब फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार परीक्षा रोल नंबर और पासवर्ड जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 18 नवंबर, 2021 तक अस्थायी उत्तर कुंजी को चुनौती देने का मौका दिया गया था। प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए भुगतान शुल्क निर्धारित की गई थी।
कैसे डाउनलोड करें आंसर की
योग्य उम्मीदवार टियर 2 में होंगे शामिल
एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। टियर 1 का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद एसएससी टियर 2 की तारीखें जारी करेगा। उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंचने के लिए एसएससी एमटीएस पेपर के दोनों स्तरों को पास करना होगा।