SSC MTS, Havaldar Answer Key 2021: जारी हो गई एसएससी एमटीएस, हवलदार आंसर की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

SSC MTS, Havaldar Answer Key 2021 Out: कर्मचारी चयन आयोग ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए एमटीएस, हवलदार परीक्षा 2021 की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से प्रोविजनल आंसर की को चेक कर सकते हैं, साथ ही जान पाएंगे कि कब तक व कैसे ऑब्जेक्शन किया जा सकता है...

ssc mts havildar answer key 2022, ssc mts havildar answer key date 2022
एसएससी एमटीएस, हवलदार आंसर की 
मुख्य बातें
  • कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस, हवलदार परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है।
  • उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें व देखें कब तक कर सकेंगे ऑग्जेक्शन
  • इस परीक्षा का आयोजन 5 से 26 जुलाई के बीच किया गया था।

SSC MTS, Havaldar Answer Key 2021 Released: यदि आपने भी कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस, हवलदार परीक्षा 2021 दी थी तो आपके लिए बड़ी खबर है। Staff Selection Commission, SSC MTS, Havaldar Answer Key 2021 जारी हो चुकी है। एसएससी ने एमटीएस और हवलदार अनंतिम उत्तर कुंजी 2 अगस्त, 2022 को जारी की, जिसे आप कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, हालांकि नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। बता दें, यह प्रोविजनल आंसर की है, उम्मीदवार 7 अगस्त, 2022 तक एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा 2021 के लिए जारी आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं।

SSC MTS, हवलदार उत्तर कुंजी 2021 को 5 जुलाई से 26 जुलाई, 2022 तक आयोजित परीक्षा के लिए जारी किया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चूंकि यह प्रोविजनल कुंजी है, इसलिए अब उनके पास आपत्तियां उठाने का भी अवसर है। ऐसा करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2022 है।

Read More - जानें कब जारी होंगे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के परिणाम

How to check SSC MTS, Havaldar Answer Key 2021

  • उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर देखें Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2021: Uploading of Tentative Answer Keys alongwith candidates’ Response Sheet(s) नाम का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब पीडीएफ के रूप में नया पेज खुलेगा।
  • पीडीएफ के सबसे निचले हिस्से में एक और लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद सबमिट करना होगा।

Direct Link for SSC MTS, Havaldar Answer Key 2021

एसएससी एमटीएसए हवलदार आंसर की जारी कर दी है, अब जो उम्मीदवार किसी सवाल या जवाब के लिए आपत्ति करना चाहते हैं वे एक निश्चित शुल्क का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं, बता दें, आयोग ने 100 रूपये ऑब्जेक्शन शुल्क निर्धारित किया है।

उम्मीदवार टेंटेटिव उत्तर कुंजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया पत्रक का भी प्रिंट आउट ले सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 02.08.2022 (08:00 बजे) से 07.08.2022 (08:00 बजे) तक उपलब्ध रहेगी।

अगली खबर