SSC MTS Exam 2022: एसएससी ने जारी की एमटीएस पेपर-2 परीक्षा की डेट, देखें पूरा टाइम टेबल

SSC MTS Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस पेपर-2 परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 8 मई को आयोजित की जाएगी। इसमें उम्‍मीवारों से कुल 50 अंकों के प्रश्‍न पूछे जाएंगे। जिसे 30 मिनट की अवधि में लिखना होगा।

SSC MTS Exam
SSC MTS Exam 2022 
मुख्य बातें
  • एसएससी एमटीएस पेपर-2 परीक्षा 8 मई से शुरू
  • कुल 44,680 उम्मीदवार पेपर-2 के लिए शार्टलिस्‍ट
  • उम्‍मीदवारों से पूछे जाएंगे 50 अंक के प्रश्‍न

SSC MTS Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस 2020 पेपर-2 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 8 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वो उम्‍मीदवार बैठ सकते हैं, जो एसएससी एमटीएस पेपर-1 को क्लियर करेंगे। वहीं एसएससी एमटीएस पेपर-2 के एडमिट कार्ड अप्रैल 2022 के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है। इस परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्‍मीवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरा विवरण पढ़ सकते हैं।

एमटीएस परीक्षा का पैटर्न

एसएससी एमटीएस पेपर-2 परीक्षा में उम्‍मीदवारों से कुल 50 अंकों के प्रश्‍न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से अंग्रेजी में या संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा में लघु निबंध या पत्र लिखने को कहा जा सकता है। उम्‍मीदवारों को इसे 30 मिनट की अवधि में लिखना होगा। बता दें पेपर-2 परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

अक्‍टूबर 2021 में हुआ था पेपर-1

एसएससी की मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती पेपर-1 की परीक्षा पांच अक्तूबर, 2021 से लेकर दो नवंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं इस परीक्षा के परिणाम 4 मार्च, 2022 को घोषित किए गए थे। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी एमटीएस पेपर-2 के लिए कुल 44,680 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब ये उम्मीदवार पेपर-2 की परीक्षा में शामिल होंगे।

उम्‍मीदवार ऐसे देखें एमटीएस परीक्षा-2 का टाइम टेबल

टाइम टेबल देखने के लिए उम्‍मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। यहां पर होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज का सेक्शन मिलेगा। इस सेक्शन में आयोग द्वारा जारी मल्टी टास्किंग स्टॉफ एग्जामिनेशन 2020 कि लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल के रूप में अधिसूचना जारी प्रदर्शित होगी। उम्मीदवार इस पीडीएफ में परीक्षा की समय-सारणी की जांच कर लें और इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

अगली खबर