SSC MTS, SSC GD Constable, UP Police SI, RRB NTPC Cut-Off, Result 2021: एसएससी एमटीएस, एसएससी जीडी कांस्टेबल, यूपी एसआई, आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थियों को कट-ऑफ के साथ साथ नतीजों का इंतजार है। यहां पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक ही जगह इन सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन सभी एग्जाम में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। जानकार कहते हैं कि आम तौर पर कट-ऑफ कई तरह के कारकों पर निर्भर करता है, मसलन एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या कितनी है, सृजित पदों की संख्या कितनी है और प्रश्न पत्रों की कठिनाई का स्तर क्या है।
अगर पदों की संख्या कम हो, अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हो और प्रश्न पत्रों के कठिनाई का स्तर कम हो तो कट-ऑफ स्वाभाविक तौर पर ज्यादा होता है। इसके विपरीत अगर पदों की संख्या अधिक हो, अभ्यर्थियों की संख्या कम हो और प्रश्व पत्र का स्तर कठिन हो तो कट-ऑफ कम होता है।
SSC MTS कट-ऑफ
उत्तर प्रदेश: 84-88
मध्य प्रदेश: 82-86
दिल्ली: 84-88
राजस्थान: 89-93
बिहार: 87-91
महाराष्ट्र: 79-93
गुजरात: 81-85
तमिलनाडु: 80-84
पश्चिम बंगाल: 83-87
SSC MTS नतीजे
जनवरी के महीने में नतीजे कभी भी जारी किए जा सकतें हैं
SSC MTS Result 2021 Update: Read here
SSC GD Constable कट-ऑफ
वर्ष 2021 के लिए सामान्य वर्ग के लिए अपेक्षित कट ऑफ 75 से 85 अंक है। एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित कट ऑफ 60 से 75 अंक और एसटी उम्मीदवारों के लिए 55 से 65 अंक है।
SSC GD Constable नतीजे
नतीजों की तारीख अभी निश्चित नहीं
SSC GD Constable Result 2021 Update: Check here
UP Police SI कट-ऑफ
अगर 2021 के संभावित कट-ऑफ की बात करें तो जनरल कैटिगरी के लिए 330 नंबर होना चाहिए यानी कि जनरल कैटिगरी के छात्र को कम से कम 85 फीसद नंबर लाना जरूरी होगा। इसी तरह ओबीसी के लिए 295 से ज्यादा, एससी के लिए 265 से अधिक और एसटी के लिए 235 से अधिक मार्क्स चाहिए।
UP Police SI नतीजे
अभी नतीजों की तारीख तय नहीं है
UP Police SI Result 2021 Update
RRB NTPC कट ऑफ
आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों और रिक्तियों की संख्या के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कट ऑफ हाई जा सकता है। अलग अलग दावों के अनुसार जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों का ओवरऑल कट ऑफ स्कोर 82 के आस पास रह सकता है। इसके अलावा ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर 79, एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर 73 तथा एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर 64 के आस पास रह सकता है।
RRB NTPC नतीजे
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी सीईएन 01/2019 प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -1) परिणाम आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर 15 जनवरी 2022 तक जारी करेगा। आरआरबी एनटीपीसी सीईएन 01/2019 सीबीटी -1 भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी।