SSC MTS Tier 1 Cut-Off, Result 2021: जानें एमटीएस टियर 1 परीक्षा की संभावित कट-ऑफ और कब जारी होंगे रिजल्ट

एजुकेशन
ललित राय
Updated Dec 31, 2021 | 10:58 IST

SSC MTS Tier 1 Cut-off, Result 2021: एसएससी एमटीएस टीयर 1 के नतीजों का हर एक अभ्यर्थी को इंतजार है। यहां पर हम संभावित कट-ऑफ मार्क्स के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप अगले पड़ाव की तैयारी कर सकते हैं।

ssc mts, ssc, ssc mts tier 1 cut off,ssc mts tier 1 cut off 2021,ssc mts tier1 cut off marks,
SSC MTS Tier 1 Cut-Off, Result 2021: संभावित कट-ऑफ की पूरी जानकारी, करें बस एक क्लिक 

SSC MTS Tier 1 Cut-off, Result 2021 Date: एसएससी एमटीएस कट-ऑफ अंक, कर्मचारी चयन आयोग सभी राज्यों और श्रेणियों के लिए पीडीएफ प्रारूप में जारी करता है। SSC ssc.nic.in पर टियर -1 और टियर -2 दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग कट ऑफ अंक जारी करता है। नीचे दिए गए लेख में, हमने उन सभी उम्मीदवारों की मदद करने के लिए पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंक शामिल किए हैं जो या तो आगामी एसएससी एमटीएस 2021 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं या आगे एमटीएस परीक्षाओं में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।

SSC MTS Tier 1 Result 2021 Date: Know here

टीयर -1 परीक्षा के लिए एसएससी एमटीएस कट ऑफ 2021 दिसंबर 2021 में अस्थायी रूप से जारी किया जाएगा, साथ ही 05 अक्टूबर से 12 नवंबर 2021 तक एसएससी एमटीएस टियर -1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स के परिणाम पीडीएफ में उनके नाम और रोल नंबर होंगे। एक बार एसएससी एमटीएस कट ऑफ 2021 आधिकारिक रूप से जारी हो जाने के बाद और विस्तार से जानकारी देंगे।

एसएससी एमटीएस कट-ऑफ 2021 संभावित

राज्य संभावित कट-ऑफ
दिल्ली 84-88
राजस्थान 89-93
उत्तराखंड  82-86
कर्नाटक 80-84
केरल 84-88
झारखंड 87-91
ओडिशा 85-89
पश्चिम बंगाल 83-87
तेलंगाना 82-86
आंध्र प्रदेश 90-94
तमिलनाडु 80-84
महाराष्ट्र 79-93
गुजरात 81-85
यूपी  84-88
बिहार 87-91
असम 82-86
मणिपुर 80-85
मेघालय 81-90
नागालैंड 74-85
मध्य प्रदेश  82-86
छत्तीसगढ़ 82-86
त्रिपुरा 80-85
दादरा नगर हवेली 77-87
अंडमान निकोबार 75-85
जम्मू कश्मीर 85-90
पंजाब  86-91
हिमाचल प्रदेश 75-86
चंडीगढ़ 85-90
दमन दीव 84-90
-------- --------
----------- ----------

एसएससी एमटीएस कट-ऑफ पेपर- I और पेपर- II के लिए अलग से जारी होगा
एसएससी एमटीएस कट-ऑफ पेपर- I और पेपर- II के लिए अलग से जारी किया जाएगा। यहां हम SSC MTS पिछले वर्ष के कट-ऑफ साझा कर रहे हैं जो सभी उम्मीदवारों को इस वर्ष की परीक्षा के लिए कट-ऑफ का विश्लेषण करने में मदद करेगा। SSC MTS 2018-19 पेपर- I में 19.18 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए और पेपर- II के लिए केवल 1,20,713 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया। कट ऑफ अंक टियर -1 और टियर -2 दोनों के लिए अलग-अलग जारी किए गए थे। 

अगली खबर