SSC MTS Result 2021 Date: एसएससी एमएटीएस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को नतीजों का इंतजार है। बताया जा रहा है कि जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते तक टीयर-1 के नतीजों को जारी किया जाएगा। टीयर-1 रिजल्ट के साथ ही कटऑफ लिस्ट भी जारी होगी। यहां बता दें कि जो छात्र एमटीएस टीयर-1 एग्जाम में कामयाब होते हैं उन्हें टीयर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। टीयर-2 एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को क्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है। एमटीएस भर्ती की इस परीक्षा की आंसर की 12 नवंबर 2021 को जारी की जा चुकी है। अगर किसी को आंसर की से शिकायत हो तो उसके लिए आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut-Off 2021: जानें कब जारी होंगे रिजल्ट और कितनी जा सकती है कट-ऑफ
टीयर-1 में करीब 6 फीसद अभ्यर्थी होते हैं पास
2018-19 में आयोजित की जाने वाली मल्टी टॉस्किंग स्टाफ भर्ती की टियर-1 परीक्षा में लगभग 20 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अगर टीयर-1 में कामयाबी को देखें तो केवल 1 लाख 20 हजार 713 उम्मीदवार ही टियर-2 एग्जाम के लिए चुने गए थे। अगर इसे और साधारण तरह से समझें तो एमटीएस भर्ती की लिखित परीक्षा में प्रति एक लाख कैंडिडेट्स में से छ हजार उम्मीदवार यानि महज 6 प्रतिशत कैंडिडेट्स ही टियर-2 तक जा पाते हैं।
2022-23 के लिए 22 मार्च को जारी होगी अधिसूचना
स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने साल 2022-23 में आयोजित की जाने वाली भर्तियों के संबंध में अपना वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। एग्जाम कैलेंडर के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर होने वाली भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना 22 मार्च 2022 को जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों में MTS के पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं। SSC द्वारा एमटीएस टियर-1 एग्जाम का आयोजन जून 2022 में किया जाएगा।