SSC Selection Phase X Result 2022: जारी हुए सेलेक्शन पोस्ट फेज X के नतीजे, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

SSC Selection Post Phase X Result 2022, SSC Selection Post X Result 2022, ssc.nic.in: कर्मचारी चयन आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट 10 ग्रैजुएट लेवल, हायर सेकेंडरी लेवल और मैट्रिकुलेशन लेवल का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से अपने नतीजे देख सकते हैं।

SSC, Sarkari Result 2022, SSC Result 2022, SSC Selection Post 10 Result 2022, SSC Selection Phase X Result 2022
SSC Selection Post Phase X Result 2022 
मुख्य बातें
  • एसएससी सेलेक्शल पोस्ट फेज 10 रिजल्ट जारी
  • ssc.nic.in पर चेक करें नतीजे
  • यहां जानें आगे की प्रक्रिया

SSC Selection Post Phase X Graduation Level, Higher Secondary Level and Matriculation Level Result 2022 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट 10 ग्रैजुएट लेवल, हायर सेकेंडरी और मैट्रिकुलेशन लेवल के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 10 एग्जाम 2022 में भाग लिया था, वह‌ अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं।

SSC Selection Post X Exam 2022: कब हुई परीक्षा
एसएससी पोस्ट फेज X के लिए परीक्षा 1 अगस्त 2022 से 5 अगस्त 2022 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, परीक्षा की उत्तर कुंजी 17 अगस्त 2022 को अपलोड की गई थी। एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम के लिए 2,86,104, हायर सेकेंडरी लेवल के लिए 3,75,662 और मैट्रिकुलेशन लेवल के लिए 5,55,011 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

SSC Selection Post X Result 2022: इतने अंक जरूरी
एसएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक हासिल करना अनिवार्य है। ‌जबकि, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 30% और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 25% अंक हासिल करना होगा।

SSC Selection Phase X Result 2022: कितने अभ्यर्थी रहे सफल
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 ग्रेजुएशन लेवल के लिए 11828, हायर सेकेंडरी लेवल के लिए 10289 और मैट्रिकुलेशन लेवल के लिए 9482 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। ‌इन अभ्यर्थियों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा।

 जारी हुआ बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स का नोटिफिकेशन, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन​

How to download SSC Selection Post Phase X Result 2022: ऐसे देखें नतीजे

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर Phase-X/2022 Selection Posts Examination - Declaration of Result of Computer Based Examination thereby shortlisting candidates for the next stage of scrutiny' के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

जारी हुआ आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

SSC Selection Post Phase X Exam 2022: इतने पदों पर भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में 2065 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 12 मई से 13 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। ‌ हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 15 जून थी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

SSC Selection Post Phase X Result 2022 - Direct Link

अगली खबर