SSC Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2022 (Delhi Police SI Final Result) को घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2020 में सब-इंस्पेक्टर के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in की मदद से रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के अंक 22 जुलाई से 12 अगस्त, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। यहां पर रिजल्ट देखने के स्टेप्स को भी चेक कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस में एसएससी एसआई अंतिम परिणाम 2022: चेक करने स्टेप्स
SSC Delhi Police SI Result 2022: यहां चेक करें एसएससी एसआई का रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
एसएससी ने हाल ही में 2022-23 में होने वाली परीक्षाओं का अस्थाई वार्षिक कैलेंडर जारी किया था। कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)-2022 टियर 1 और संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर की टियर- I परीक्षा (सीएचएसएल)-2022 की प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2022 और मार्च 2023 में होने वाली है।
Also Read: NEET UG 2022 Exam: कल 17 जुलाई को NEET UG 2022 की परीक्षा, NTA ने जारी की जरूरी एडवाइजरी
आधिकारिक डॉक्यूमेंट में लिखा है, 'पद/उपयोगकर्ता विभाग के चयन / गैर-चयन / आवंटन के संबंध में किसी भी विसंगति या गड़बड़ी आदि को एक महीने के अंदर उम्मीदवार की ओर से आयोग के ध्यान में लाया जा सकता है। एक महीने के बाद प्राप्त इस तरह के किसी भी आवेदन पर आयोग की ओर से विचार नहीं किया जाएगा।'