SSC Stenographer 2020 Skill Test Result: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी स्किल टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी स्किल टेस्ट या स्टेनो परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है, अभ्यर्थी यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और गेर्ड डी 2020 परीक्षाएं कोरोना काल के चलते 20 और 21 जून 2022 को आयोजित की गई थी। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के स्किल टेस्ट में बैठने के लिए कुल 3 हजार 608 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जबकि ग्रेड डी के लिए कुल 13 हजार 445 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।
इस भर्ती परीक्षा के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर की रिक्तियों को भरा जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से नीचे दिए आसान स्टेप से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस दिन जारी होंगे आईबीपीएस क्लर्क के स्कोर कार्ड, यहां देखें कटऑफ लिस्ट
SSC Stenographer 2020 Skill Test Result, यहां करें चेक
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व ग्रेड डी की चयन प्रक्रिया दो चरणों सीबीटी टेस्ट व स्किल टेस्ट पर आधारित होती है। ऐसे में स्किल टेस्ट में क्वलीफाई होने वाले उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के मंत्रालयों व विभिन्न विभागों और कार्यालयों में स्टेनोग्राफर के पदों पर किया जाएगा।