SSC Stenographer Answer Key 2020: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' की फाइनल आंसर-की जारी, स्किल टेस्ट पर ये है अपडेट

SSC Stenographer Answer Key 2020: Staff Selection Commission (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' पद के लिए आयोजित परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। इसे 27 फरवरी तक चेक किया जा सकेगा।

ssc  stenographer answer key
एसएससी स्टेनग्राफर 2020 आंसर की जारी 
मुख्य बातें
  • कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही Skill टेस्ट की तारीख घोषित करेगा।
  • परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के मार्क्स वेबसाइट पर 28 जनवरी से 15 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगे।
  • आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक की जा सकती है।

SSC Stenographer Answer Key 2020: Staff Selection Commission (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' पद के लिए आयोजित परीक्षा की फाइनल आंसर-की आधिकारिक website ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। आयोग कंप्यूटर आधारित परीक्षा की आंसर की जारी की है। इसके पहले परीक्षा के रिजल्ट 21 जनवरी 2022 को जारी किए गए थे।

ऐसे  Answer key करें चेक

-आंसर की को उम्मीदवार इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर चेक कर सकते हैं।

https://ssc.digialm.com/EForms/configuredHtml/2207/68441/login.html

-लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी।

-आंसर की चेक करने की सुविधा 27 फरवरी 2022 तक उपलब्ध रहेगी।

कैटेगरी के आधार पर कट ऑफ मार्क्स (ग्रुप-डी)

कैटेगरी कट ऑफ मार्क्स
सामान्य 131.22759
ओबीसी 126.72132
एससी 103.89008
एसटी 84.61327
ईडब्ल्यूएस 83.56382
ओएच 59.31560
वीएच 51.29321
पीडब्ल्यूडी (अन्य) 40.00000

कैटेगरी के आधार पर कट ऑफ मार्क्स (ग्रुप-सी)

कैटेगरी कट ऑफ मार्क्स
सामान्य 146.79323
ओबीसी 142.36071
एससी 132.92626
एसटी 117.44372
ईडब्ल्यूएस 138.64967
ओएच 108.68008
वीएच 55.94645
ईएसएम 40.00000

कब होगा स्किल टेस्ट

क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब स्किल टेस्ट देना होगा। इसके लिए आयोग ने अभी परीक्षा तिथि का ऐलान नहीं किया है। 28 जनवरी को जारी सूचना के अनुसार इस संबंध में जल्द ही सूचना जारी होगा। उम्मीदवार इस बीच आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहे।

इस लिंक पर देखें सूचना- 

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Write_up_Final_Answer_Key_Steno_2020_28012022.pdf

अगली खबर