SSC CGL 2019 Final Result: एसएससी सीजीएल 2019 का फाइनल रिजल्‍ट ऐसे करें चेक, जानिए अपडेट

SSC CGL 2019 Final Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2019 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। फाइनल परीक्षा में बैठने वाले उम्‍मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Result
SSC CGL 2019 Final Result 
मुख्य बातें
  • एसएससी सीजीएल 2019 में कुल 7700 उम्मीदवार हुए पास
  • आयोग को 229 पदों पर नहीं मिले योग्‍य उम्‍मीदवार
  • उम्‍मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in र जाकर कर सकते हैं रिजल्‍ट चेक

SSC CGL 2019 Final Result: लंबे इंतजार के बाद शनिवार को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2019 का रिजल्ट (SSC CGL 2019 Final Result) जारी कर दिया है। इस भर्ती में 7700 उम्मीदवारों का सिलेक्‍शन किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस एग्‍जाम में भाग लिए थे और सितंबर 2021 में आयोजित हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उपस्थित रहे थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्‍मीदवार यहीं से अपना रिजल्‍ट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर उन उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम की सूची जारी की है, जो फाइनल में क्वालीफाई हुए थे। एसएससी सीजीएल 2019 टीयर-III परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया गया था, वहीं इसके नतीजे 29 जून 2021 को घोषित किए गए थे, जिसमें पास होने वाले उम्मीदावारों को स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था।

उम्‍मीदवार ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

- उम्‍मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

- यहां होम पेज पर उम्‍मीदवारों को रिजल्ट टैब मिलेगा, जिसपर जाकर सीजीएल सिलेक्ट करना होगा।

- यहां पर एसएससी सीजीएल 2019 फाइनल रिजल्ट का पीडीएफ लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

- अब आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी।

- यहां पर उम्‍मीदवार ctrl+f टाइप करके अपना रोल नंबर सर्च करें।

- उम्‍मीदवार चाहें तो पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

कुल पद से कम सिलेक्‍ट हुए उम्मीदवार

बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न ऑफिसर पदों पर कुल 8428 रिक्तियां निकाली थी, लेकिन आयोग द्वारा जारी रिजल्‍ट के अनुसार इस भर्ती में कुल रिक्तियों से कम कुल 7700 उम्मीदवार ही सिलेक्ट किए गए हैं। इनमें जनरल कैटेगरी के 3285, एससी के 1107, एसटी के 615, ओबीसी के 1912 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 781 उम्मीदवार शामिल हैं।

इसका मतलब आयोग को 292 पद पर योग्‍य उम्‍मीदवार नहीं मिल पाए, जिससे ये पद खाली रह गए। आयोग ने सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट, कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है, जहां उम्‍मीदवार पूरा रिजल्‍ट देख सकते हैं।

अगली खबर