TBSE class 10th result 2020: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (TBSE) ने अपनी 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम आज यानि शुक्रवार सुबह ठीक 9 बजे घोषित किए गए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर tripuraresults.nic.in और tripura.nic.in पर इन नतीजों को देख सकते हैं। इस बार इस परीक्षा में 40,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे।
ये हैं टॉपर्स
अगरतला में नेताजी सुभाष विद्यानिकेतन के दिपयब देबनाथ ने 97.6 प्रतिशत के साथ परीक्षा में टॉप किया है। वहीं मेघा शर्मा, त्रिशाश्री दीवान और अभिराज पॉल ने 97.4 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा के लिए कुल 48,994 छात्र उपस्थित हुए जिनमें से 22,836 छात्र और 26,158 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इस साल कुल पास प्रतिशत 69.49% है।
कोरोना वायरस महामारी के बाद सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द हुई थी जिसके बाद त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( TBSE) ने भी दसवीं की शेष बची परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ के मुताबिक त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कुछ ही दिनों में इन परीक्षाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में फैसला लेगा।
schooleducation.tripura.gov.in | tripura.nic.in (Now Available) |
tbse.in | tripuraresults.nic.in (Now Available) |
examresults.net | exametc.com |
ऐसे करें चैक
2019 में दसवीं के परिणाम 8 जून 2019 को घोषित हुए थे तब कुल पास प्रतिशत 65 फीसदी रहा था। राज्य के 53 स्कूलों ने 100 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया था जबकि 34 स्कूलों का रिजल्ट जीरो फीसदी रहा था। तब कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 47,596 छात्र उपस्थित हुए थे।