TN SSLC Result 2022 Date And Time: तमिलनाडु बोर्ड SSLC के छात्रों के लिए अहम सूचना है। सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड आज शाम तक रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों सूचित किया जाता है कि तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक पर पैनी नजर बनाए रखें। साथ ही राज्य के शिक्षा मंत्री के ट्वीटर अकाउंट पर लगातार विजिट करते रहें। रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.nic.in या dge.tn.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।
Read More - झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द, यहां कर सकेंगे चेक
बता दें सरकारी परीक्षा निदेशालय तमिलनाडु सेकेंडरी लीविंग सर्टिफिकेट SSLC यानी 10वीं कक्षा के परीक्षा का संचालन करता है। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 6 मई से 30 मई 2022 तक किया गया था, जिसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल तमिलनाडु 10वीं का परिणाम अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था, लेकिन इस बार रिजल्ट में देरी नहीं होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन वेबसाइट्स पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
dge.tn.nic.in
dge.tn.gov.in
results.gov.in
TN SSLC Result 2022, ऐसे करें चेक
तमिलनाडु बोर्ड एसएसएलसी (SSLC) का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.nic.in या dge.tn.gov.in पर जाएं। होमपेज पर जाकर तमिलनाडु बोर्ड 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें, लॉगिन पेज खुल जाएगा। अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व अन्य विवरण दर्ज कर कैप्चा एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपके डेक्सटॉप पर रिजल्ट आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर पीडीएफ सेव कर सकते हैं।