नई दिल्ली: तेलंगाना स्टेट बोर्ट इंटरमीडिएट परीक्षा का फर्स्ट और सेकेंड वर्ष का परिणाम जारी हो गए हैं। रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाईट tsbie.cgg.gov.in पर चेक किया जा सकता है।
गौर हो कि तेलंगाना राज्य बोर्ड दो हिस्सों में विभाजित है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन दसवीं की परीक्षा आयोजित करता है। जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 11वीं व 12वीं के इंटरमीडिएट एग्जाम (इंटर सेकेंड ईयर) आयोजित करता है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
क्या है Passing Criteria, Pass Percentage
परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी अंक चाहिए। जो आवश्यक अंक प्राप्त करने में असफल होते हैं, वे Supplementary Examinations या IPASE में दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद तेलंगाना बोर्ड Supplementary Exam का शेड्यूल जारी करेगा।
लॉकडाउन के चलते रिजल्ट में हुई देरी
बोर्ड ने 18 मई को इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष के लिए भूगोल पेपर- II और आधुनिक भाषा- पेपर II आयोजित किया था। ये पेपर पहले 23 मार्च को होने थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से इनको स्थगित कर दिया गया था।