TS SSC Class 10th Result 2022 Released at bse.telangana.gov.in: सरकारी परीक्षा निदेशालय, बीएसई तेलंगाना बोर्ड ने टीएस एसएससी यानी कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं। कक्षा 10वीं के परिणाम आज 30, जून 2022 को सुबह 11.30 बजे जारी कर दिए गए हैं। कक्षा 10वीं के सभी छात्र अपने टीएस एसएससी परिणाम bse.telangana.gov.in, manabadi.co.in पर देख सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक और तरीका नीचे इस आर्टिकल में दिया गया है।
तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणामों की घोषणा की है। छात्र कृपया ध्यान दें कि एसएससी परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को अपने हॉल टिकट नंबर के साथ बोर्ड की वेबसाइटों पर लॉग इन करना होगा।
Read More- जारी होने वाले हैं JAC बोर्ड 12वीं कॉमर्स व आर्ट्स परिणाम, देखें अपडेट
How to Check TS SSC Class 10th Result 2022
Direct Link - तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक
देंखे बीते वर्षों का पास प्रतिशत
साल 2019 में 92.43% छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि 2018 में उत्तीर्ण प्रतिशत 83.78% और 2017 में 84.15% छात्र पास हुए था। इसके साथ ही कोरोना के कारण पिछले साल की परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी और लगभग सभी छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में पास किया गया था। TS SSC 2022 के लिए, परीक्षा 23 मई से 1 जून तक आयोजित की गई थी।
Read More- पायलट बनकर भरना चाहते हैं आसमान में उड़ान? बहुत काम आएंगी ये खास टिप्स
बता दें, 5 लाख से अधिक छात्र अपने टीएस एसएससी परिणाम 2022 की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।