UGC NET 2022 Admit Card Date (यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड कब जारी होगा): राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी नेट 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी करने वाला है। इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 8, 9, 11 और 12 जुलाई को आयोजित की गई थी, वहीं अब दूसरे चरण की परीक्षा 12, 13 और 14 अगस्त को निर्धारित की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए 05 अगस्त 2022 तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यूजीसी नेट की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी भारतीय विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में 82 विषयों के सहायक प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों पर आवेदन के लिए पात्र माने जाते हैं। ध्यान रहे दूसरे चरण की परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शायं 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र जारी होने ही नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Read More - कल इस समय जारी होगी रीट 2022 उत्तर पुस्तिका, नहीं होगी रिजल्ट में देरी
UGC NET 2022 Admit Card, ऐसे करें डाउनलोड
ध्यान रहे बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा हॉल में जाते समय आधार कार्ड की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना ना भूलें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज जैसे फोन, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ ले जाने की मनाही है।
CUET यूजी एडमिट कार्ड 2022, cuet.samarth.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
पेपर पैटर्न
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यूजीसी नेट के लिए दो पेपर आयोजित करता है। ध्यान रहे पेपर-1 सभी उम्मीदवारों के लिए समान होता है, वहीं पेपर 2 विषयानुसार आयोजित किया जाता है। पेपर-1 में कुल 50 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न 2 मार्क्स का होता है। वहीं पेपर-2 में कुल 300 मार्क्स के 150 प्रश्न होते हैं।