UGC NET 2022 Admit Card, Download Here: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट फेज 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें इस बार यूजीसी नेट 2021 दूसरे चरण की परीक्षा व जून 2022 की परीक्षा एकसाथ आयोजित की जा रही है, इसमें कुल 64 विषयों को शामिल किया जाएगा।
इस बार यूजीसी नेट की परीक्षाएं 20 से 30 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएंगी, इसके लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। साथ ही पीएचडी के लिए राज्य व केंद्र सरकार के किसी विश्वविद्यालय में अपना आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे परीक्षा केंद्र पर बिना प्रवेश पत्र के एंट्री नहीं दी जाएगी। यहां एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व आधार कार्ड की छायाप्रति ले जाना ना भूलें। यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आज जारी होगा SSC CGL का नोटिफिकेशन, एक क्लिक पर देखें आवेदन संबंधी संपूर्ण जानकारी
UGC NET 2022 Admit Card, यहां करें डाउनलोड
ध्यान रहे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। साथ ही यदि एडमिट कार्ड में यदि, फोटो, सिग्नेचर, नाम या एप्लीकेशन नंबर में कहीं कोई श्रुटि होती है तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। यदि एडमिट कार्ड पर अंकित फोटोग्राफ से आपका चेहरा मैच नहीं होता है तो, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।