UGC NET Admit Card 2021: जानें कब जारी होंगे यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET Admit Card 2021: एनटीए जल्द ही संबंधित वेबसाइट पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक या दो दिन में एडमिट कार्ड रिलीज किये जा सकते हैं।

UGC NET ADMIT CARD 2021
UGC NET ADMIT CARD 2021 
मुख्य बातें
  • यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड इस सप्ताह के अंत में जारी हो सकते हैं।
  • यूजीसी नेट परीक्षा 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित करना पड़ा था।
  • अब यूजीसी नेट परीक्षा नवंबर में 20 तारीख से शुरू होकर 5 दिसंबर तक होगी।

UGC NET Admit Card 2021 Hall Ticket: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं और UGC NET Admit Card 2021 का उम्‍मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। एनटीए जल्द ही संबंधित वेबसाइट पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक या दो दिन में एडमिट कार्ड रिलीज किये जा सकते हैं।

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में बैठने वाले छात्र एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ugcnet.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बिना क्रेडेंशियल आप ugc net admit card 2021 download नहीं कर सकेंगे। इसलिए जरूरी है कि क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि साथ रखें।

यूजीसी नेट परीक्षा 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित करना पड़ा था। अब यूजीसी नेट परीक्षा नवंबर में 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 और दिसंबर में 01, 03, 04 और 05 को होगी।

UGC NET 2021 hall ticket: Steps to download

  1. यूजीसी नेट 2021 हॉल टिकट: डाउनलोड करने के चरण
  2. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
  3. होमपेज पर यूजीसी नेट हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें
  4. क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर लॉगइन करें
  5. यूजीसी नेट प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जाएगी
  6. यूजीसी नेट 2021 प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें

यूजीसी नेट परीक्षा का पैटर्न

UGC NET 2021 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर I में 50 अंक होंगे और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसी तरह पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे और यह 200 अंकों का होगा।

शिकायत के लिए यहां करें फोन

उम्मीदवार ध्यान दें कि यदि उन्हें कोई संदेह है तो वे एनटीए हेल्प डेस्क-011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार किसी स्पष्टीकरण के लिए ugcnet@nta.ac.in पर भी लिख सकते हैं।

बता दें कि इस बार एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को एक साथ कर दिया है। दोनों सत्रों की परीक्षाएं एक साथ हो रही हैं।

अगली खबर