UGC NET Admit Card 2022: उम्मीदवारों को लंबे समय से यूजीसी नेट परीक्षा का इंतजार है। फिलहाल इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन संभावना है कि जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2022 जारी करेगा। हाल ही में इस परीक्षा के एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब यह कयास लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट के लिए पंजीकरण और करेक्शन विंडो को दिसंबर 2021 और जून 2022 चक्र दोनों के लिए कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया था। लेकिन अब इस विंडो को बंद कर दिया गया है।
UGC NET Admit Card 2022 Release date, direct link, exam date: check here
यूजीसी नेट की परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फैलोशिप और लेक्चरशिप के लिए दिया जाता है। कहा जा रहा है कि अब जब पंजीकरण और करेक्शन विंडो को बंद कर दिया गया है ऐसे में जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि जब एडमिट कार्ड जारी हो तो जल्द से जल्द उसे डाउनलोड कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अंतिम समय में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आ सकती है। यह परेशानी वेबसाइट पर लोड बढ़ने की वजह से होती है। ऐसे में जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड करना उम्मीदवारों के लिए ठीक रहेगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
अगर आपको परीक्षा की तारीख और स्थान की जानकारी चाहिए तो वह आप अपने हाॅल टिकट पर देख पाएंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर कोविड-19 के दिशा-निर्देश, परीक्षा केंद्र और शिफ्ट टाइमिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को संभाल कर जरूर रखें और परीक्षा केंद्र में कोविड-19 के नियमों का पालन जरूर करें।