UGC NET 2022 Admit Card: यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए टकटकी लगाए बैठे उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नेट परीक्षा 2022 (UGC NET 2022) के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए मई के अंतिम सप्ताह तक यूजीसी-नेट 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। हालांकि एजेंसी ने अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की आधिकारिक वेबसाइट ugc.nta.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
यूजीसी नेट 2022 परीक्षा जून के पहले व दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। इस बात की जानकारी युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्वीट कर दी थी। एनटीए द्वारा जल्द ही परीक्षा की सटीक तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक होगा। नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
UGC NET Admit Card 2022, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
अभी एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा और टाइम्स नाउ नवभारत के एजुकेशन सेक्शन पर एडमिट कार्ड डाउनोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक प्रोवाइट करवा दिया जाएगा।
UGC NET 2022 Exam Date, जून 2022 में होगी परीक्षा
बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) साल में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करता है। हालांकि इस बार दिसंबर 2021 की परीक्षा को जून 2022 के साथ मर्ज करने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भारतीय विश्वविद्यालय और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ या फिर दोनों के लिए पात्रता दी जाती है।