UGC NET Admit Card 2022 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। इसे आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वे ऑनलाइन मोड में यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली UGC NET परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। ऐसे में परीक्षा से 7 से 8 दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड किए जा सकते हैं। हालांकि अभी इस बारे में एनटीए की ओर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई गई है। साथ ही अब तक स्थायी तौर पर परीक्षा तारीख की भी घोषणा नहीं हुई है।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र में होंगी ये डिटेल्स
उम्मीदवार का नाम
उम्मीदवार की जन्म तिथि
लिंग पुरुष व महिला
उम्मीदवार की श्रेणी
उम्मीदवार के पिता का नाम
उम्मीदवार की माता का नाम
परीक्षा का नाम
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम
परीक्षा की तिथि
परीक्षा का समय
हाजिरी का समय
परीक्षा केंद्र का नाम
परीक्षा केंद्र स्थान
प्रवेश पत्र जारी करने वाले प्राधिकारी के हस्ताक्षर
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
परीक्षा के लिए सामान्य निर्देश
Read also: RBSE 5th, 8th Result 2022 Date released, check notification
जानिए क्यों आयोजित होती है ये परीक्षा
यूजीसी-नेट परीक्षा, भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवार की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से परीक्षा का संचालन किया जाता है। वर्तमान में जून और दिसंबर के महीनों की परीक्षा एक साथ कराई जा रही है।