UGC NET Cut-Off, Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2020 और जून 2021 की UGC NET 2021 परीक्षा का आयोजन एक साथ कई चरणों में हाल ही में किया था। कोविड-19 के कारण UGC NET की परीक्षा कई बार स्थगित की गई थी। बाद में चक्रवात जवाद के कारण भी प्रभावित इलाकों में कुछ विषयों की परीक्षा रद्द की गई थी। अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है और यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर कट-ऑफ कितना जा सकता है।
पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, यूजीसी नेट के नतीजे 30 जनवरी, 2022 तक या इस तारीख के आसपास जारी होने की उम्मीद की जा सकती है। साल 2020 की परीक्षा के परिणाम 1 दिसंबर को जारी किए गए थे। वहीं, 2019 में यूजीसी परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर को जारी किए गए थे, जबकि 2018 में परीक्षा परिणाम 1 फरवरी को घोषित किए गए थे। इस बार परीक्षा देर से हुई है और ऐसे में परिणाम भी देर से जारी होने का अनुमान है।
UGC NET 2021 Result, Answer Key: जानें'कब जारी होंगे यूजीसी नेट परीक्षा के रिजल्ट और आंसर-की
आमतौर पर UGC NET परीक्षा के 14-15 दिनों के बाद रिजल्ट घोषित होता है। परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी कई प्रमुख ऑनलाइन संस्थानों द्वारा जारी अनौपचारिक उत्तर कुंजी (Answer Key) का इस्तेमाल करते हुए अपना स्कोर निर्धारित कर सकते हैं। आधिकारिक तौर पर यूजीसी नेट 2021 उत्तर कुंजी अभी जारी नहीं की गई है। छात्रों को इसके लिए कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा।
NTA जैसे ही UGC NET 2021 के परीक्षा परिणाम जारी करता है, अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए इन चरणों का पालन करना होगा:
UGC NET Cut-Off, Result 2021: यूजीसी नेट परीक्षा का कितना जा सकता है कट-ऑफ, जानें सब्जेक्ट वाइज
यहां गौर हो कि हर साल परीक्षा परिणाम के साथ यूजीसी नेट के कट-ऑफ भी घोषित किए जाते हैं। पेपर-1 में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं, जबकि EWS/SC/ST/OBC/PwD/Transgender कैंडिडेट्स के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 100 में 35 है। वहीं पेपर-2 में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक लाने होते हैं, जबकि OBC/EWS अभ्यर्थियों के लिए 65-70 अंक, SC कैंडिडेट्स के लिए 60-65 अंक और ST प्रत्याशियों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 55-60 होता है।