UGC NET Result 2021: इस दिन जारी हो सकते है यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम! जानें संभावित कट-ऑफ

NTA UGC NET Result 2021-22 Date: UGC NET 2021 के दिसंबर 2020 और जून 2021 के परिणाम जल्द ही ugcnet.nta.nic.in पर जारी होने की संभावना है। कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

UGC NET Result 2021 Date: NTA UGC National Eligibility Test Exam Result soon on ugcnet.nta.nic.in
UGC NET Result 2021 Date 
मुख्य बातें
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की थी
  • परीक्षा की आंसर की पहले ही की जा चुकी हैैं जारी
  • फरवरी के पहले सप्ताह तक परिणाम घोषित होने की है उम्मीद

UGC NET Result 2021 Date: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, यूजीसी नेट 2021 का परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। UGC NET का परिणाम कब घोषित किया जाएगा, इस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। जबकि कई सूत्रों की मानें तो परिणाम अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है, यहां पिछले रुझान और परिणाम की तारीखें बताई गई हैं। कृपया ध्यान दें कि एक बार जारी होने के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

एनटीए कराती है आयोजन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, एनटीए परीक्षा को आयोजित करती है। एजेंसी, परीक्षा के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के लिए जानी जाती है और उसी के अनुसार परिणाम जारी करती है।  COVID से पहले परिणाम आमतौर पर एक महीने के भीतर जारी किए जाते थे, लेकिन 2020 में परिणाम घोषित करने में देरी हुई और लगभग 2 महीने बाद जारी किए गए। पिछले रुझान और परिणाम दिनांक त्वरित संदर्भ के लिए नीचे दिए गए हैं।

Also Read: JEE Main, NEET 2022 Dates: जानिए कब होगी जेईई मेन्स और नीट की परीक्षा?

यूजीसी नेट 2021 परिणाम तिथि: पिछले रुझान और परिणाम तिथियां
 

परीक्षा परीक्षा की तारीख परिणाम की तारीख
यूजीसी नेट 2021 (दिसंबर 2020 और जून 2021) 5 जनवरी, 2022  ज्ञात नहीं
यूजीसी नेट जून 2020  29 सितंबर, 2020 1 दिसंबर, 2020
यूजीसी नेट दिसंबर 2019 6 दिसंबर, 2019 31 दिसंबर, 2019
यूजीसी नेट जून 2019 28 जून, 2019 15 जुलाई, 2019

फरवरी के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है परिणाम

पिछले रुझानों के आधार पर, यह सुझाव दिया जा सकता है कि एनटीए फरवरी के पहले सप्ताह तक परिणाम जारी कर सकता है। आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है और आपत्तियां एकत्र की जा चुकी हैं। प्रक्रिया लगभग समाप्त होने के साथ, यह सुझाव दिया जा सकता है कि परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के साथ-साथ nta.ac.in पर भी चेक करते रहें। 

UGC NET 2021 Answer key: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की, इस लिंक से करें डाउनलोड

अगली खबर