UGC NET Result 2021: यूजीसी नेट एग्जाम रिजल्ट जल्द, यहां देखें संभावित कट-ऑफ व आंसर-की

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jan 24, 2022 | 14:57 IST

UGC NET 2021 Result इसी माह के अंत त​क जारी होने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार आंसर की का वेट कर रहे हैं, वे यहां अपेक्षित तिथि (तिथियों) की जांच कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2021 परिणाम की घोषणा ugcnet.nta.nic.in पर की जाएगी...

ugc net, ugc net 2021, ugc net cut off
UGC NET Result 2021: यूजीसी नेट एग्जाम रिजल्ट जल्द, देखें संभावित कट-ऑफ व आंसर-की 
मुख्य बातें
  • यूजीसी नेट 2021 परिणाम जल्द
  • उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर देख सकेंगे रिजल्ट
  • यहां देखें संभावित कट-ऑफ व आंसर-की जारी होने की तिथि

UGC NET Result 2021 Date: University Grants Commission National Eligibility Test, UGC NET 2021 Result ugcnet.nta.nic.in पर जारी होगा। इससे पहले आंसर की जारी की जाएगी, जिससे उम्मीदवार अपने नंबर का अंदाजा लगा सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे। यदि आपने भी यह परीक्षा दी है तो यहां परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि, आंसर की डेट व कटऑफ की जानकारी देखें।

UGC NET Result 2021: check answer key

यूजीसी नेट परीक्षा आंसर की - UGC NET 2021 Answer Key

परीक्षा जनवरी, 2022 में संपन्न हुई थी। हाल के अपडेट के अनुसार, रिजल्ट से पहले National Testing Agency, NTA UGC NET Answer key जारी की जाएगी। लेकिन तिथियों को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि प्रारंभिक उत्तर कुंजी (Preliminary answer key) अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है, जिसके बाद उम्मीदवारों को उस पर आपत्तियां उठाने के लिए 3-5 दिन का समय मिलेगा।

यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम कब और कैसे चेक करें? When and How to Check UGC NET Exam Result?

ugc net 2021 result date या ugc net 2021 result pdf जल्द ही सबके सामने होगी। जैसे ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, उम्मीदवार इन स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकेंगे-

How to check UGC NET 2021 result
उम्मीदवार ugc net official website पर जाएं। यहां ugc net 2021 result देखने के लिए View Results/Score Card पर क्लिक करें। अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि या आवेदन संख्या के साथ पासपर्ड डालकर ugc net 2021 result चेक करें। इसे डाउनलोड करना व प्रिंट करना न भूलें।

यूजीसी नेट परीक्षा कटऑफ - UGC NET 2021: Expected cut-offs
UGC NET 2021 का परिणाम उन सभी विषयों के लिए जारी किया जाएगा, जिनकी परीक्षा 20 नवंबर, 2021 से और 5 जनवरी, 2022 तक सभी तरह से आयोजित की गई थी। शुरू में, ये पेपर 5 दिसंबर को समाप्त होने वाले थे, हालांकि, चक्रवाती परिस्थितियों (cyclonic conditions) के कारण देश के कुछ हिस्सों में, इसे पुनर्निर्धारित कर दिया गया था।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत जबकि ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए कुल अंकों का 35 प्रतिशत है।

अगली खबर