UK Board Class 10th, 12th Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, यूबीएसई ने आज यानी 6 जून को शाम 4:00 बजे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परिणाम 2022 जारी कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद अब छात्र उत्तराखंड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए यह जानकारी दी थी कि उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2022, 6 जून 2022 को शाम 4:00 बजे जारी किए जाएंगे। जो भी छात्र इस साल परीक्षा में उपस्थित हुए थे उनका परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यह छात्र अपने नाम के अनुसार रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं।
देखें यूके बोर्ड लेटेस्ट अपडेट: UK Board 10th Result 2022, uaresults.nic.in LIVE Updates
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022, 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए तकरीबन 2,42,955 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। दसवीं कक्षा के तकरीबन 1,29,785 छात्र और बारहवीं कक्षा के तकरीबन एक लाख छात्र इस रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। छात्र उत्तराखंड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां जानिए, रिजल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया।
यूके बोर्ड परिणाम ताजा अपडेट: Ubse.uk.gov.in, UK Board 12th Result 2022 LIVE Updates
How to Check UK Board Class 10th, 12th Result - कैसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम 2022
अगर रिजल्ट देखते समय वेबसाइट पर कोई परेशानी आ रही है तो इसमें चिंता वाली कोई बात नहीं है। अक्सर वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक की वजह से ऐसी दिक्कतें आती रहती हैं। छात्र थोड़ी-थोड़ी देर में वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक करते रहें। अपना परिणाम चेक करने के साथ, अपना नाम, अपने माता पिता का नाम, स्कूल का नाम, स्कूल कोड आदि जानकारी भी अच्छी तरह से चेक करें।