UKPSC PCS Prelims Result 2021: यूकेपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, इस डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

UKPSC PCS Prelims Result 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। इसके तहत पांच हजार से ज्‍यादा उम्‍मीदवार मुख्‍य परीक्षा के लिए क्‍वालिफाई हुए है।

UKPSC PCS Prelims Result 2021
UKPSC PCS Prelims Result 2021 
मुख्य बातें
  • 20 अगस्त से 24 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी मुख्‍य परीक्षा
  • कुल 5291 उम्मीदवारों ने अगले राउंड के लिए किया क्‍वालिफाई
  • उम्‍मीदवारों को जल्‍द उपलब्‍ध कराए जाएंगे एडमिट कार्ड

UKPSC PCS Prelims Result 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार राज्य सिविल / ऊपरी अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे,  वे यूकेपीएससी की आधिकारिक साइट ukpsc.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल, 2022 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्‍मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त से 24 अगस्त 2022 तक किया जाएगा। मेन एग्‍जाम के लिए कुल 5291 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। चयनित उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डायरेक्‍ट लिंक से भी रिजल्‍ट चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें जरूरी क्रेडेंशियल से लॉगिन करना होगा। 

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट 

  • परिणाम देखने के लिए यूकेपीएससी की आधिकारिक साइट ukpsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूकेपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जांच करनी होगी।
  • पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Direct link to check result

मुख्‍य परीक्षा के बाद जारी होंगी ये डिटेल
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य सिविल / अपर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 के मुख्‍य परीक्षा के आयोजन के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। साथ ही आंसर की भी उपलब्‍ध कराई जाएगी। उत्‍तर कुंजी के जरिए उम्‍मीदवार संभावित कट-ऑफ  और स्‍कोर की गणना कर सकेंगे। ये सभी जानकारी आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। मेन एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जल्‍द उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

अगली खबर