नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज (गुरुवार, 28 मई) देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों से ऑनलाइन चर्चा की। इस परिचर्चा का आयोजन ऐसे समय में किया गया, जबकि पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। देश में 25 मार्च से ही घोषित लॉकडाउन के बीच शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित हुए हैं, जिसे देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री ने ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया है।
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के सहयोग से आयोजित इस बेबिनार में देशभर के लगभग 45 हजार उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने इस दौरान संकट को अवसर में बदलने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि यूजीसी देश के शीर्ष 100 ऐसे विश्वविद्यालयों को चिन्हित कर रही है, जहां से छात्रों को ऑनलाइन डिग्री कोर्स कराया जा सके।