यहां चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट। 
मुख्य बातें
- मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी यूपी बोर्ड परीक्षा।
- रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड ने छात्रों को किया आगाह, हो जाएं अलर्ट।
- नीचे इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट।
UP Board Class 10th 12th Result 2022 Date and Time: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड इस सप्ताह के अंत तक यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हाल ही में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी छात्रों व शिक्षकों को आगाह किया था कि नंबर बढ़वाने वाले किसी भी भर्जी कॉल के झांसे में ना आएं। साथ ही रिजल्ट आधिकारिक स्रोत से ही प्राप्त करें, इससे साफ होता है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th 12th Result 2022 Today LIVE: Check here
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसके लिए करीब 51 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। हालांकि मात्र 47 लाख छात्र ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड आज शाम तक यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान टिप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
UP Board 10th 12th Result 2022 Direct LINK
UP Board 10th 12th Result 2022, ऐसे करें चेक
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर UP Board 10th 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें। (रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा)
- अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर कर कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर पीडीएफ डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।
UP Board 10th 12th Result 2022 Date and Time
रिजल्ट जारी होने के बाद कई बार साइट क्रैश हो जाती है, क्योंकि लाखों छात्र एक समय के आस पास लॉगिन करते हैं। ऐसे में टेक्निकल समस्या से बचने के लिए एसएमएस के जरिये भी परिणाम देखा जा सकता है। 'UP10 <space> रोल नंबर' और इसे 56263 पर भेज दें।
टॉपर्स को किया जाएगा सम्मानित
शिक्षा विशेषज्ञों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोषित करेंगे। साथ ही टॉपर्स को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत भी किया जाएगा। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।