UP Board 10th 12th Result past years Pass Percentage: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में बैठे 5130481 परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। यूपी बोर्ड आज दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित कर रहा है। परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा दी है वह upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 2744976 छात्रों ने दी थी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2385505 परीक्षार्थी बैठे। इस बार दोनों कक्षाओं में 480591 परीक्षार्थियों ने पेपर नहीं दिए। बीते साल यानि 2019 में 5806922 छात्र और छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। तकरीबन 51 लाख छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार था। जानकारों का मानना है कि इस बार रिजल्ट बीते वर्षों के मुकाबले अच्छा रहेगा।
बीते पांच वर्षों के 10वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो 2019 में 80.07 प्रतिशत, 2018 में 75.16 प्रतिशत, 2017 में 81.18 प्रतिशत, 2016 में 87.66 प्रतिशत और 2015 में 83.74 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। वहीं बीते पांच वर्षों के 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो 2019 में 70.06 प्रतिशत, 2018 में 72.43 प्रतिशत, 2017 में 82.62 प्रतिशत, 2016 में 87.99 प्रतिशत और 2015 में 88.83 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी।
यूपी बोर्ड इस बार डिजिटल मार्कशीट को देने जा रहा है। इसमें एक-दो दिन का समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि वह डिजिटिल साइन वाली मार्कशीट की वैधता भी रहेगी, जिसका इस्तेमाल करते हुए छात्र दाखिला के आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि पहले ये मार्कशीट 12वीं के छात्रों को दिए जाएंगे, ताकि उन्हें स्नातक या अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले में किसी तरह की समस्या न हो।