UP Board 10th Result 2022 Date: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म होने को है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हाल ही में मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (UP Board 10th Result Latest News) इस माह के अंत तक या जून के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
UP Board 10th, 12th Result 2022 Today LIVE: Check date and time here
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि, बोर्ड ने बीते सप्ताह 47 लाख छात्रों की सवा दो सौ करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। बता दें इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की गई थी, परीक्षा हॉल में दो परीक्षा निरीक्षकों के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। ध्यान रहे छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय 33 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
UP Board 12th Result 2022 Date and Time: Know here
UP Board 10th Result 2022 - ऐसे करें चेक
Up Board Exam 2022 - यहां से मिलेगी मार्कशीट
रिजल्ट जारी होने के बाद 10 से 15 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य के स्कूलों में मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। 12वीं कक्षा के छात्र ध्यान दें, बोर्ड द्वारा इंटरनेट पर जारी अंक प्रमाण पत्र से आप कॉलेज में किसी भी कोर्स के लिए दाखिला ले सकेंगे।
इसलिए हो रही देरी
विधानसभा चुनाव के कारण इस बार परीक्षा का शेड्यूल देरी से जारी किया गया। वहीं अंग्रेजी का पेपर लीक होने के कारण बोर्ड द्वारा इंग्लिश का पेपर रद्द कर दोबारा आयोजित किया गया था। इसलिए परीक्षा परिणाम में देरी हो रही है। हालांकि उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।