UP Board Exam Date:जारी हुई यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम की डेट, कब शुरू होंगे एक्जाम जानें डेट शीट

एजुकेशन
रवि वैश्य
Updated Feb 10, 2021 | 16:03 IST

UP Board exam: यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम-टेबल जारी कर हो गया है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी कर दी है 24 अप्रैल से ये परीक्षा शुरू होगी।

up board exam
प्रतीकात्मक फोटो 

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है बताया जा रहा है कि कि 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई को खत्म हो जाएगी जबकि इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी।

बताया जा रहा है कि छात्र सीधे इस लिंक UPMSP Board Exam Datesheet 2021 पर क्लिक करके यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा (UP Board 10th, 12th Exam 2021) डेटशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस परीक्षा में 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

एग्जाम में  कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू होंगे छात्रों को एग्‍जाम सेंटर में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने के साथ अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा वहीं उन्हें अपने हाथों को बार बार सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी होकर होकर दिनांक 10 मई को समाप्त होगी। इसी प्रकार इंरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 15 दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 12 मई 2021 को समाप्त होंगी।

अगली खबर