लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 2020 के नतीजे की खास बात यह है कि 10वीं और 12वीं के टॉपर न केवल एक ही जिले से हैं बल्कि उनका स्कूल भी एक है। 10वीं में जहां रिया जैन को पहले स्थान पर कब्जा जमाने में कामयाब रहीं वहीं 12वीं में बड़ौत के श्रीराम जैन इंटर कॉलेज के अनुराग मलिक 12वीं के टॉपर हैं।
कुछ इस तरह की पढ़ाई
12वीं में सर्वोच्च स्थान पाने वाले अनुराग मलिक बताते हैं कि वो किस तरह से एक ऐसे सपने को कामयाब बनाने में सफल हुए। वो बतातें हैं कि एक तरफ उनकी कामयाबी में स्कूल के अध्यापकों का हाथ है तो दूसरी तरफ उनके परिवार की तरफ से हर संभव मदद मिली। उन्होंने परीक्षा के लिए एक बेहतर रणनीति बनाई कि कब क्या और कितना पढ़ना है। इसके साथ ही जिस किसी विषय में दिक्कत होती थी उसके लिए स्कूल के अध्यापक लगातार मदद करते रहते थे। उन्हें ऐसा महसूस होता है कि ट्यूशन से सिर्फ मानसिक संतुष्टि होती है, हकीकत में सबकुछ छात्र के ऊपर निर्भर करता है कि वो किस दिशा में अपनी पढ़ाई को ले जाना चाहता है।