UP Board 10th, 12th Result Date and Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड द्वारा जल्द ही 12वीं 10 वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणाम आने में महज 5 दिन बचे हुए हैं और 27 जून को 12.30 बजे रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। दरअसल देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार विभिन्न बोर्डों ने अपने परिणाम देऱी से घोषित किए हैं और यूपी बोर्ड भी उनमें से एक है।
वेबसाइट पर कर सकते हैं चैक
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी जानकारी देते हुए बताया था कि बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे 27 जून को घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि नतीजे कब घोषित होंगे। यूपी बोर्ड के नतीजों को आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in.पर जाकर चैक कर सकते हैं।
लाखों छात्रों ने नहीं दी परीक्षा
इस बार भी लाखों परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी। दरअसल योगी सरकार जब से सत्ता में आई है तो उसने सख्ती को और बढ़ा दिया है। नकल माफियाओं पर नकेल कसने की वजह से हर साल लाखों छात्र परीक्षा नहीं दे रहे हैं और इस बार भी सख्ती की वजह से लाखों ने परीक्षाएं छोड़ दी थीं।