UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट (शनिवार, 31 जुलाई) जारी कर दिए गए हैं। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए यूपी बोर्ड का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको रॉल नंबर की जानकारी होना आवश्यक है।
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के रिजल्ट upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर भी देख सकते हैं। यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के 56 लाख स्टूडेंट्स को अपने नतीजों का इंतजार था।
यहां उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। इसलिए रिजल्ट के लिए अलग मूल्यांकन पद्धति अपनाई गई है। प्रदेश में पहली बार परीक्षा के बगैर बोर्ड रिजल्ट जारी किया गया है।